लक्सर। अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
- फिरोज अहमद
लक्सर। लक्सर की सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने एक आरोपी को चेकिंग के दौरान लक्सर के पीपली पुल से 4 पॉइंट 35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है वही लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया की मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार सफल बनाने हेतु एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को जारी रखते हुए लक्सर पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर एक आरोपी को 4.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया आरोपी आजाद सलमानी थाना कनखल बैल मंडी जगजीतपुर का निवासी है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल व कांस्टेबल अजीत शामिल रहे।