Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    वाराणसी। चार दिवसीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ग्रीकोरोमन, फ्री स्टाइल के साथ ही महिला वर्ग में होंगे मुकाबले।

    •  अलग-अलग भार वर्गों में पदक के लिए दमखम दिखाएंगे पहलवान

    वाराणसी। खेलो इंडिया यू​निवर्सिटी गेम्स के तहत आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट एक्टीविटी सेंटर में आयोजित कुश्ती के मुकाबले 30 अलग-अलग भार वर्गों में होंगे। चार दिवसीय यह प्रतियोगिता ग्रीकोरोमन, फ्री स्टाइल के साथ ही महिला वर्ग में आयोजित है। मुख्य मुकाबले 27 मई से प्रारंभ होंगे। इससे ठीक एक दिन पहले प्रतियोगिता स्थल पर ही रेफरी क्लीनिक और तकनीकी अ​धिकारियों की बैठक आयोजित है। इस बैठक में भारतीय खेल प्रा​धिकरण के रेफरियों के साथ ही प्रतिभागी टीमों के कोच और मैनेजर शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश खेल विभाग के समन्वय से भारतीय खेल प्रा​धिकरण की देखरेख में खेलो इं​डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत फ्री स्टाइल कुश्ती के मुकाबले 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 एवं 125 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित हैं। इसी प्रकार ग्रीकोरोमन के मुकाबले 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 एवं 130 किलोग्राम भार वर्ग में होंगे। जबकि महिला वर्ग के मुकाबले 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित है।

    मालूम हो कि 26 मई को अपराह्न तीन से साढ़े तीन बजे तक रेफरी क्लीनिक का आयोजन किया गया है। इसके उपरांत अपराह्न साढ़े तीन से शाम साढ़े चार बजे तक तकनीकी अ​धिकारियों की बैठक होगी। शाम पांच बजे से प्रतिभागी पहलवानों की पात्रता प्रपत्रों की जांच होगी। अगले दिन सुबह आठ से नौ बजे तक प्रतिभागी पहलवानों का वजन लिया जाएगा। 27 को सुबह 9.30 से दोपहर एक बजे तक फ्री स्टइल में 57, 70, 79 और 97 किलोग्राम भार वर्ग और ग्रीकोरोमन के 60, 67, 77 और 82 किलोग्राम भार वर्ग के क्वालीफिकेशन और रेपचेज राउंड होंगे। इही अव​धि में महिलाओं के 50 और 55 किलोग्राम भार वर्ग के क्वालिफिकेशन और रेपचेज मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ 27 मई को अपराह्न 3.30 बजे होगा। तदुपरांत फ्री स्टाइल में 65, 74 और 92 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवानों का वेरिफिकेशन होगा। इसी प्रकार पहलवानों का वेरिफिकेशन होगा। अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक फ्री स्टाइल, ग्रीकोरोमन और महिला वर्ग के फाइनल राउंड के मुकाबले होंगे। फाइनल राउंड के पूरा होते ही विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागी पहलवानों को अभ्यास के लिए वातानुकूलित हाल में दो अलग मैट की व्यवस्था की गई है। स्टूडेंट एक्टीविटी सेंटर के प्रथम तल पर प्रै​क्टिस मैट लगाया गया है। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर लगे दो मैट पर देश भर के विश्वविद्यालयों से आए पहलवान पदक के लिए अपना दमखम दिखाएंगे। यह हाल भी पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है। यहां रोशनी के मुक्कमल इंतजाम किए गए हैं। इस इनडोर हाल में दर्शकों के बैठने की अलग व्यवस्था की गई है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.