Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। डीटीएस में हज यात्रियों का टीकाकरण हुआ।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। डीटीएस इण्टर कालेज जाजमऊ में हज जायरीनों को टीका लगवाया गया वैक्सीनेशन में हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान की देखरेख में चिकित्सक मोहम्मद आसिफ ने टीकाकरण की शुरुआत की चिकित्सक टीम में फुजैल अहमद, डा० नितिन, डा० सुम्बुल मौजूद थे। डीटीएस में 300 हज ज़ायरीनों को टीकाकरण हुआ। 

    कल हज कमेटी की तरफ से दिनांक 17 मई बुधवार को आखिरी ट्रेनिंग डीटीएस में प्रातः 7.30 बजे होगी।जिसमें मुख्य रुप से हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान, खादिम खानकाहे हुसैनी अफ़ज़ाल अहमद, मोहम्मद खालिद लारी, एच०यू०खान, एम०एच०खान, एच०एम०तौफीक, शब्बीर खान, जमशेद खान, अब्दुल रहमान, मोहम्मद आतिफ, शादाब आलम, मोहम्मद कामरान, अलीमुज्ज़फर, अशफाक खान, मसीहुद्दीन आदि हाजियों की ख़िदमात में लगे रहे।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.