सासनी। अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।
सासनी। कोतवाली पुलिस ने जसराना पुलिया के निकट से एक अरोपी को अवैध तमंचा तथा जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शुक्रवार को एसएचओ केशवदत्त शर्मा के अनुसार वह एसएचओ केशवदत्त शर्मा के अनुसार वह पुलिस कप्तान देवेश पांडेय के आदेशानुसार तथा सीओ सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध नियंत्रण अभियान के तहत वह क्षेत्र में मय हमराह तथा फोर्स के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक जसराना पुलिया के निकट अवैध रूप से तमंचा लेकर खडा है जो किसी बारदात को अंजाम दे सकता है।
एसएओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और आरोपी को पकडने के लिए एसआई महताब हसन, हैडकांस्टेबिल महेन्द्र पाल सिंह, तथा कांस्टेबिल इकबाल खां को मौके की ओर भेज दिया। बताते है कि जैसे ही पुलिस जसराना पुलिया पर पहुंची वैसे ही अरोपी पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक तमंचा अवैध 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है। वहीं पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम विकास जादौन उर्फ राजा पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी गांव लढौता बताया है।