Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। अर्जन टावर को खोलने में सरल प्रक्रिया अपनाने व क्षतिग्रस्त टावरों को गिराकर बनवाने में भी सरल प्रक्रिया अपनाने की मांग की

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। जिलाधिकारी ने अर्जन टावर के लिए आई आई टी से धनराशि व समय कम करने और एच बी टी यू से भी बात की और भविष्य में क्षतिग्रस्त टावरों में पुनःरजिस्ट्री करवाने व के डी ए से नक्शा पास करवाने में राहत दिलाने का आश्वासन दिया!भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व उप्र गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो व पीड़ित व्यापारियों की कमेटी में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, महामगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ,महानगर कोषाध्यक्ष व यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे और कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा व उपाधयक्ष बी पी रस्तोगी के नेतृत्व में पीड़ित व्यापारियों में कमेटी के हरीश रामचंदानी, टेनी खान,महेश गंगवानी ,देवा ओमर ,मनीष वंसदानी आदि कोपरगंज भीषण अग्निकांड से पीड़ित व प्रभावित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी विशाख जी से मिले व विस्तृत वार्ता की।वार्ता में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि अर्जन टावर को खोलने में आई आई टी अपने सर्वे के लिए 11.80 लाख रु शुल्क मांगा जा रहा है जो कि व्यापारी देने की स्थिति में नहीं है इसलिए अर्जन टावर का सर्वे की सरल प्रक्रिया अपनाई जाय जिससे व्यापारियों का पुनर्वास हो सके।

    आगे कहा कि क्षतिग्रस्त टावरों में ए आर टावर,मसूद कॉम्प्लेक्स,हमराज कॉम्प्लेक्स ,सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स को गिराकर बनवाने में भी के डी ए से नक्शा बनवाने में और नए टावर बनने पर रजिस्ट्री करवाने में भी शुल्क माफी  की जाय और अन्य मामलों में सरल प्रक्रिया की जाय और पुनर्वास में अधिक से अधिक सहयोग करने को कहा।

    इस बैठक व मुलाकात में व्यापारियों ने इस संबंध दो मांग पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपे। जिलाधिकारी विशाख जी ने  अर्जन टावर को खोलने के लिए आई आई टी से धनराशि व समय कम करने की बात की और  एच बी टी यू से भी फोन पर इस सर्वे को कम धनराशि में सर्वे करने की बात की और कहा कि भविष्य में क्षतिग्रस्त टावरों में पुनः रजिस्ट्री करवाने व के डी ए से नक्शा पास करवाने में राहत दिलाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी विशाख जी ने परेशान करने वाली इंश्योरेंस कंपनी को अपने यहां बुलाकर वार्ता कर लेंगे और उन्होंने व्यापारियों से क्षतिग्रस्त टावरों को गिराने की कार्ययोजना भी नगर निगम को जल्द देने को कहा जिससे पुनर्वास का कार्य आगे बढ़े।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.