Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल में रविन्द्रनाथ टैगोर की जयन्ती धूमधाम के साथ मनाई गई।

    देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल में महान कवि एवं नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर की जयन्ती पूर्ण श्रद्धा एंव उत्साह के साथ मनाई गई।शनिवार को स्कूल प्रांगण मे दैनिक प्रार्थना सभा के पश्चात् भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता,काव्य,कथा,नाटक सहित शिक्षा एवं चित्रकला आदि के क्षेत्र में अपनी अमिट पहचान बनाने वाले अप्रतिम व्यक्तित्व के धनी 1861 में बंगाल में जन्मे रवीन्द्र टैगोर की 162वीं जयन्ती आयोजित की गयी।कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा,क्वालिटी डायरेक्टर अर्चना शर्मा, उप-प्रधानाचार्या अंजली आनंद एवं बंराच हेड तनुज कपिल द्वारा रवीन्द्र नाथ टैगोर के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

    द दून वैली में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करता छात्र

    इस अवसर पर ओरा देसाई,सबा,हरिओम व अन्य विद्यार्थियों ने सुप्रसिद्ध गीत एकला चलो के माध्यम से रवीन्द्र नाथ टैगोर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने रवीन्द्र नाथ टैगोर के दमकते व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को उनकी चहुँमुखी प्रतिभा और उनके साहित्य,कला,सृजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर व्याख्यान देकर बच्चों को प्रेरित किया।प्रार्थना सभा में रवीन्द्र नाथ टैगोर के व्यक्तित्व और उनके कृतित्व पर बंराच हेड तनुज कपिल द्वारा विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देकर उनके पदचिन्हो पर चलने का आहवान किया।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.