गाजीपुर। वायरल विडियो: सीएचसी में बुजुर्ग का अपने हाथों पट्टी बांधते वीडियो वायरल।
- अस्पताल में बेड पर बैठा बुजुर्ग खुद बांध रहा पट्टी।
- सीएचसी में खुद बुजुर्ग को करना पड़ रहा अपना इलाज।
- पैर में घाव पर बुजुर्ग का पट्टी बांधते वीडियो वायरल।।
- रेवतीपुर सीएचसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
- सीएमओ बुजुर्ग को मानसिक रूप से बता रहे बीमार।
महताब आलम\खबर गाजीपुर से है। जहां सीएचसी में बुजुर्ग का अपने हाथों पट्टी बांधते वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में अस्पताल में बेड पर बैठा बुजुर्ग खुद पट्टी बांध रहा है।सीएचसी में खुद बुजुर्ग को अपना इलाज करना पड़ रहा है।पैर में घाव पर बुजुर्ग का पट्टी बांधते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। हो रहा है।वीडियो में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने रही है।
वायरल वीडियो रेवतीपुर सीएचसी का है। इस मामले में अस्पताल कर्मियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है।जबकि सीएमओ बुजुर्ग को मानसिक रूप से बीमार बता कर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश में जुटे नजर आ रहे हैं।
डा.हरगोविंद सिंह,सीएमओ गाजीपुर