Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। नगर निकाय चुनाव में रसड़ा और बलिया में रचा गया इतिहास।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी        

    खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां निकाय चुनाव 2023 परिणामों ने जिले की दोनों नगर पालिका अध्यक्ष पद कि सीटों पर वर्षो  का ईतिहास बदल दिया । काबिज  अध्यक्ष को जबरदस्त शिकस्त देते  हुए और इस सीट कि नई इबारत लिख दि ।

    बात नगर पालिका परिषद बलिया कि करे तो संत लाल उर्फ मिठाई लाल नें  अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी संजय उपाध्याय को 4019 वोट प्राप्त कर  जबरदस्त शिकस्त देते ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी संतलाल को 18022 वोट मिले, तो वही संजय उपाध्याय को सिर्फ 14003 मत ही प्राप्त कर  पाये।

    तो वहीं रसडा़ नगरपालिका अध्यक्ष पद पर  विगत 25 वर्षों से चेयरमैन पद कब्जा जमाए बैठे वशिष्ठ नारायण सोनी को 12338 मत प्राप्त कर जबरदस्त मात देते हुए विजय शंकर जयसवाल ने अपनी जीत का ताज पहना लिया। श्री विजय शंकर कि जीत में बसपा के लोकप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह की लोकप्रियता और जबरदस्त सहयोग नें ईतिहास रच दिया। दो सीटों के अंतिम  अपडेट के अनुसार दोनों  नगर पालिका परिषद के परिणाम ने इतिहास लिखा है । वही बलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी संत कुमार उर्फ मिठाई लाल ने 18022 मत प्राप्त कर बरसों बाद इस सीट पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया है।

    नगर पालिका परिषद बलिया से भाजपा प्रत्याशी संतकुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल नें सपा ,बसपा .और निर्दल प्रत्याशी को पीछे छोड़ते हुए 18022 पाकर 4029 से वोटों से अपनी जीत दर्ज कर नपा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया।  जिसके बाद पूरे नगर में हर तरफ जश्न का माहौल में भगवा  ही भगवा दिखाई दे रहा है । अपने प्रत्याशी कि जीत के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने और स्वयं  भाजपा प्रत्याशी संतकुमार उर्फ मिठाई लाल नें नगर वासियों को जीत कि बधाई  दी।

    दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.