Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। सपा मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपाई के समर्थन में सांसद डिंपल यादव ने किया रोड शो।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। समाजवादी पार्टी से मैनपुरी की सासद डिम्पल यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी से मेयर पद की प्रत्याशी वंदना बाजपेयी के समर्थन में एक व्यापक रोड शो किदवई नेगर चौराहे से बाबूपुरवा, किदवई नगर साईट नम्बर 1, सोटे वाला मन्दिर किदवई नगर थाना, जूही डिपो, गोपाल तिराहा, पापुलर धर्म कांटा, निरकारी चौराहा, चावला चौराहा, सीटीआई चौराहा, सचान गेस्ट हाउस, करंडी गुलाबी बिल्डिंग, वैष्णो मन्दिर बसन्त बिहार रोड से होकर दासू कुआ रोड पर समाप्त हुई। रोड शो के दौरान वंदना और डिम्पल का काफिला जहां जहां से गुजरा आपार जनसमूह ने जगह जगह काफिले का स्वागत किया। 

    फूलों की वर्षा और गगनभेदी नारों से हिन्दु बाहुल्य इलाके गूंज उठे। जनता का आपार प्यार देखकर सांसद डिम्पल यादव ने सभी का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और वंदना बाजपेयी के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में वोट अपील करी रोड शो के दौरान डिम्पल यादव के साथ चंदना बाजपेयी ने भी हाथ जोड़ कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने की जनता से | अपील करी। इसी कम में वंदना बाजपेयी के पक्ष में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने अन्ना चौराहे पर एक गेस्ट हाउस में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गढ़मुक्त सडको वादा करने वाली सरकार में गढ्ढे ही गढ्ढे में चलने के जनता मजबूर है। 

    रोजगार और सुरक्षा की हालत किसी से छुपी नही पुलिस की अभिरक्षा में हत्या हो जाती है और महिला खिलाड़ियों के साथ अन्याय करने वाला खुला घूमता है। शिवपाल यादव ने बताया कि मौजूदा सरकार सभी मामले पर नाकाम साबित हुई है अन्त में उन्होंने बढ़ना बाजपेयी के पक्ष में वोट देने की अपील के साथ वायदा किया कि वंदना के जीत के साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम आपको देने जा रहे है। जहा काम की प्रथमिकता हामी भ्रष्टाचार डस्ट बिन में।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.