देवबंद। नगर निकाय चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कसी कमर पोलिंग बूथों पर सीएपीएफ,पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवान रहेगें तैनात।
- डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की चुनाव में रहेगी ड्यूटी: रामकरण सिंह
देवबंद। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवान बूथों पर तैनात रहेंगे।आगामी चार मई को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है।
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अधिकारी जवानों के साथ नगर में लगातार फ्लैगमार्च कर असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दे रहे हैं।इतना ही नहीं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए जहां बूथों पर सीएपीएफ,पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा।साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।सीओ रामकरण ने बताया कि डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चुनाव में रहेगी।इसके अलावा फोर्स को रिर्जव में भी रखा जाएगा।यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा।