लखीमपुर। एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार।
लखीमपुर। शहर की रोडवेज पुलिस चौकी के सामने बुधवार की दोपहर एक बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। यह देखकर आसपास के पहुंचे लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बैंक अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे में बताया जा रहा है। पुलिस उसका मेडिकल करवा रही है।
शहर के रोडवेज बस अड्डे पर केनरा बैंक का एटीएम लगा हुआ है। बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर एटीएम में एक युवक घुस गया। उसने एटीएम में तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने युवक को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक नशे में धुत था। युवक मऊ जिले का रहने वाला है। वह एक पेंटर है और लखीमपुर में ही रहकर काम करता था। पुलिस उसका मेडिकल करवा रही है। ज्यादा नशे में होने के कारण पुलिस उससे ठीक से पूछताछ भी नहीं कर पाई है। बैंक अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि युवक ने एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया है। पुलिस ने बैंक अधिकारियों की तहरीर पर चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि एक युवक एटीएम में तोड़फोड़ की है। वह नशे में था। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। बैंक अधिकारी ने जो तहरीर दी है। उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।