Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कन्नौज। नवनिर्वाचित चेयरमैन ने गंगा सफाई अभियान एक बार फिर करवाया शुरू , चेयरमैन प्रतिनिधि ने अपनी निगरानी में गंगा घाट की सफाई करवाई।

    रहीश खान\कन्नौज। कन्नौज की नवनिर्वाचित चेयरमैन कौसर जहां के पति व चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रईस अहमद ने अपने कार्यकाल में शुरू किया गया गंगा सफाई अभियान एक बार फिर शुरू करवा दिया है। सफाई कर्मियों की टीम लेकर मेहंदीघाट पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि ने अपनी निगरानी में गंगा घाट की सफाई करवाई। उन्होने कहा की हर माह के आखिरी रविवार को गंगा सफाई अभियान चलाया जाएगा।

    इत्र नगरी के पूर्व चेयरमैन हाजी रईस ने अपने कार्यकाल मे गंगा सफाई अभियान की शुरुआत की थी। उनके चेयरमैनी गंवाने के बाद ये अभियान पूरी तरह बन्द हो गया। 10 साल बाद उन्हे एक बार फिर जनता ने कन्नौज के लिये चुना है। उनकी पत्नी को अभी चेयरमैन की शपथ लेना बाकी है। शपथ से पहले ही हाजी रईस अहमद ने गंगा सफाई का अपना पुराना अभियान एक बार फिर शुरू करवा दिया है। गंगा सफाई को लेकर हाजी रईस क्या कह रहे हैं, आप खुद सुनिये.....



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.