Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लखीमपुर-खीरी। शहर के नामी ज्वेलर्स पर धोखाधड़ी का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश।

    लखीमपुर-खीरी। शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वैलर्स पर एक अधिवक्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने ज्वैलर्स के यहां से दो महीने पहले चांदी की एक जोड़ी पायल खरीदी थी। दो महीने में ही पायल का रंग काला पड़ गया। मंगलवार को जब वह पायल बदलने शो रूम पर गए तो पायल की कीमत 1200 रुपये लगाई। विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता की गई। एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    शहर निवासी अधिवक्ता नफीज अहमद ने बताया कि उन्होंने 18 फरवरी 2023 को वह कंपनी बाग के सामने स्थित लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के शोरूम पर चांदी की एक जोड़ी पायल 4900 रुपये में खरीदी थी। खरीदते समय शोरूम के कर्मचारियों ने बताया था कि अति उत्तम क्वालिटी का प्रोडक्ट है। इसके रंग में परिवर्तन नहीं होगा और न ही एक साल के अंदर वापसी पर कोई कटौती की जाती है, लेकिन दो महीने भी नहीं बीते पायल का रंग काला पड़ने लगा। इस पर वह मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर गए और उसे वापस करने के लिए कहा। जिस पर कर्मचारियों ने कहा कि इसकी वापसी 1200 रुपये में होगी। जिसका उन्होंने विरोध किया। आरोप है कि इससे प्रतिष्ठान पर मौजूद सेल्स अफसर और सेल्स मैन भड़क उठे। अशोभनीय शब्द कहते हुए बाहर निकल जाने की धमकी दी। परिस्थितियों को भापकर वह शोरूम से वापस चले आए। उन्होंने बताया कि क्रय रसीद पर मूल्य के अतिरिक्त न ही वस्तु का वजन, वस्तु किस धातु की बनी है का अंकन किया गया है और न ही क्रेता का नाम ही अंकित किया गया है। आरोप है कि षड्यंत्र के तहत उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ प्रकरण की संयुक्त जांच कर कार्रवाई के निर्देश प्रभारी निरीक्षक सदर को दिए हैं।

    एसीपीएल करके पायल आती है। यह पायल वजन से नहीं बिकती है। एमाउंट पर ही बिकती है, जो चांदी के भाव से दूनी मिलती है। जो पायल बिक्री की गई है। वह पूरी तरह लीगल है। अधिवक्ता से बातचीत चल रही है।

    कमलेश अवस्थी, मैनेजर लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.