पलवल। जमीनी विवाद को लेकर युवक ने खुद को मारी गोली।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
- गांव चिरवाडी में 47 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
- परिवार के ही तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप
- चांदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत की घटना, जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा
पलवल। धोखे से जमीन का इकरारनामा के बाद जमीन की रजिस्ट्री करवाने व रुपये नहीं देने व आरोपियों द्वारा केस में राजीनामा का दबाव बनाने के मामले में एक 47 वर्षीय व्यक्ति ने परेशान होकर अपने आप को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पलवल के गांव चिरवाडी निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पिता लक्ष्मण के साथ गांव निवासी टेकचंद रविंद्र व जुगेंद्र ने जमीन का इकरारनामा किया था। जो करीब 21 लाख रुपये का था। लेकिन उसके पिता को उक्त लोगों ने एक भी रुपया नहीं दिया और धोखे से टय़ूवेल वाली जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। इसको लेकर उसके पिता ने उनके खिलाफ केस डाल दिया। कुछ दिनों बाद जुगेंद्र ने उसके पिता लक्ष्मण पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में चांदहट थाना में केस दर्ज कर है। आरोपी केस में राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे। राजीनामा नहीं करने पर उसके पिता को परेशान किया जाने लगा। रुपयों के लेनदेन को लेकर भी आरोपी उसके पिता को परेशान करने लगे। इसी बात से परेशान होकर उसके पिता बीती देर शाम को घर से निकल गए और देर रात तक भी घर नहीं आए। जब उसके पिता घर नहीं आए। तो उनकी तलाश की गई। लेकिन कहीं नहीं मिले। बाद में पता चला कि खेतों पर उसके पिता मृत हालत में पडे हुए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि मृतक का उसके परिवार वालों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। उसी विवाद को लेकर वह परेशान था और बीती देर शाम को चिरवाडी निवासी लक्ष्मण ने अपने आप को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।