Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। शहीद हुए स्व हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर संकल्प दिवस का आयोजन किया गया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    • कोपरगंज पीड़ित व्यापारियों के कर्मचारियों के पढ़ने वाले बच्चो के लिए मुफ्त 200 स्कूल बैग ,कॉपी , पेन व पेंसिल का मुफ्त वितरण किया गया

    कानपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में लखनऊ में 26 मई सन 1979 को बिक्रीकर के सर्वे छापे के विरोध में हुए आंदोलन में शहीद हुए स्व हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेशव्यापी आयोजन के तहत जी एस टावर 2,चाचा नेहरू अस्पताल के सामने ,कोपरगंज में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया।इस आयोजन में कोपरगंज पीड़ित व्यापारियों के कर्मचारियों के पढ़ने वाले बच्चो के लिए मुफ्त 200 स्कूल बैग ,कॉपी , पेन व पेंसिल का मुफ्त वितरण किया गया।

    संकल्प दिवस पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि सन 1979 में 26 मई को शहीद होने वाले स्व हरिश्चन्द्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर हमारा संगठन पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मना रहा है । संकल्प दिवस का संचालन करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा सर्वे छापे का विरोध करता रहा है और आज 44 वर्ष बाद भी हम व हमारे व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापारी सर्वे छापे का विरोध करते आ रहे है और करते रहेंगे । यह भी कहा कि दि 30/31 मार्च को कोपरगंज की भीषण अग्निकांड से प्रभावित पीड़ित व्यापारियों व उनके कर्मचारियों के लिए हमारा संगठन कार्य कर रहा है उसी क्रम में आज संकल्प दिवस के दिन हमने अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों के कर्मचारियों के बच्चो के लिए स्कूल बैग कॉपी पेन का वितरण किया है।  संकल्प दिवस के आयोजन में प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने,कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे,युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ,संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित ,युवा वरिष्ठ महामंत्री आशीष मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ,युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा, मो अतहरुद्दीन, किशोर सक्सेना ,अब्दुल वहीद,राजेश अरोड़ा,अनूप विश्नोई , भुपिंदर सिंह राजा,गोल्डी साहब सिंह, के सी मुलानी,टेनी खान,भोला मिश्र,अभिषेक गुप्ता,अश्वनी गुप्ता, विनायक पोद्दार,अरविंद गुप्ता, अनुपम गुप्ता,देवा ओमर आदि थे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.