Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। समलैंगिकता के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। केन्द्रीय आर्य सभा कानपुर नगर के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी कानपुर नगर से भेंटकर देश के प्रधानमंत्री एवं  न्यायाधीश को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आजकल चर्चित समलैंगिक सम्बंधों के बारे में आर्य समाज के दृष्टिकोण से सरकार को अवगत कराते हुए कहा गया है कि समलैंगिक सम्बंध / विवाह अप्राकृतिक अवैज्ञानिक, अमानवीय, अनैतिक एवं चिकित्सा विज्ञान के सर्वथा विरुद्ध है। इसे कानूनी जामा पहनाने पर अनेक प्रकार की बीमारियों एवं समस्याये पैदा होगी।

    आर्य समाज माँग करता है कि समलैंगिक सम्बन्धों को गैरकानूनी एवं दण्डनीय अपराध घोषित किया जाये। दो ढाई सौ याचिकाओं के आधार पर डेढ़ अरब की जनसंख्या वाले देश पर कोई फैसला न थोपा जाये।प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व केन्द्रीय आर्य सभा के प्रधान अनिल पुरवार ने किया। प्रतिनिधि मण्डल में श्याम प्रकाश शास्त्री योगेन्द्र सिंह यादव (एड० ). रम प्रकाश छानमान, सतीश गुप्ता (एड0), हरी प्रकाश श्रीवास्तव (एड०). डा० ज्ञानेन्द्र नाथ दीक्षित,रेनू गुप्ता, रैना अवस्थी,ज्योति सिंह, अनामिका तिवारी,रामकृष्ण विश्वकर्मा, सुरेश आर्य शामिल रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.