बिजनौर। धामपुर के आर एस एम चौराहा पर बड़ी धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
बिजनौर। बिजनौर के धामपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाराणा प्रताप चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती शौर्य दिवस के रुप में मनाई गयी। इस मौके देश व समाज की खुशहाली की कामना को लेकर हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ।
यज्ञ को आर्यसमाजी विद्वान जितेंद्रपाल सिंह गहलौत ने पूजन कर संपादित कराया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में आहुतियां देकर बुराइयों को त्याग कर महाराणा प्रताप के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान छबील लगाकर राहगीरों को ठण्डा शर्बत भी वितरण किया गया।
भूपेंद्र उर्फ बॉबी जिला महामंत्री भाजपा