देवबंद। सिटीजन क्लब का वार्षिक चुनाव सम्पंन्न, सेठ कुलदीप अध्यक्ष, मौ. आकिल महामंत्री व डा. बी.के.शर्मा बने कोषाध्यक्ष।
देवबंद। सिटीजन क्लब के वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से समाजसेवी सेठ कुलदीप कुमार को क्लब का अध्यक्ष पूर्व सभासद मौ.आकिल को महामंत्री व डा.बी.के.शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।क्लब सदस्यों ने नए पदाधिकारियों का माल्र्यापण कर स्वागत किया। मंगलौर चैकी स्थित रॉयल पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव को विदाई देते हुए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।जिसमें सर्व सम्मति से सेठ कुलदीप कुमार को अध्यक्ष,मौ. आकिल महामंत्री,डा. बी.के.शर्मा कोषाध्यक्ष,डा. कुलदीप राणा उपाध्यक्ष व गुरजोत सिंह सेठी को कार्यक्रम संयोजक चुना गया।
![]() |
नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते क्लब सदस्य। |
क्लब सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का माल्र्यापण कर स्वागत किया।क्लब संयोजक डा.अशोक चैधरी ने कहा कि सिटीजन क्लब पिछले 35 वर्षों से समाज सेवा में योगदान देता आ रहा है।उन्होंने पुरानी कार्यकारिणी के कार्यकाल पर संतोष व्यक्त करते हुए नए पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि सदस्यों ने उन पर जो भरोसा दिखाया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।क्लब के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंघल व अब्दुल हादि खां एडवाकेट ने भी विचार रखे।इस दौरान अनिल कुमार धीमान,अरविंद सिंघल,अब्दुलहादि खां,प्रदीप बंसल,डा.विजेंद्र कुमार गोयल,रवि श्रीवास्तव, धर्मपाल महाजन,भूदत्त शर्मा एडवोकेट,डा.जे.पी. उपाध्याय,विनय ठकराल आदि मौजूद थे।