लक्सर। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई एक फरार आरोपी भी गिरफ्तार।
रिपोर्ट- फिरोज अहमद
लक्सर। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है साथ ही एक फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मोटरसाइकिल गिरोह के पांच सक्रिय सदस्य अंकुश सैनी पुत्र सुबोध सैनी भत्तनपुर, गौरव पुत्र सुखपाल भोवापुर पथरी, नवाब पुत्र यामीन खड़ंजा कुतुबपुर रोहतास पुत्र सुकरमपाल कोटा मुरादनगर लक्सर और राहुल पुत्र इसम सिंह उर्फ सुरेंद्र निवासी राधा विहार कॉलोनी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
साथ ही उन्होंने बताया दर्ज मुकदमे में पुलिस टीम ने आरोपी नवाब पुत्र यामीन निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को लक्सर से गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, हेड कांस्टेबल मनोज मलिक, कांस्टेबल मंदीप आदि शामिल रहे।