Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील अमरिया का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।

    • सम्पूर्ण समाधान दिवस में 17 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये मौक पर 05 का हुआ निस्तारण

    कुँवर निर्भय सिंह\पीलीभीत। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में तहसील अमरिया का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 17 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। 

    उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है, सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें तथा निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें, जिससे कि शिकायतकर्ता द्वारा दोबारा शिकायत न की जा सके। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जनसुनवाई, आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी अमरिया, सहायक अधिशासी अभियन्त विद्युत, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पीओ डूडा, कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, व तहसीलदार अमरिया, खण्ड विकास अधिकारी अधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.