Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सादाबाद\हाथरस। आकाशीय बिजली गिरने से जले कपड़े, झुलसा किसान।

    • क्षेत्र के गांव कजरौठी का मामला, पीठ पर रहा बिजली का प्रभाव, कपड़े जले।
    • खेत पर वन की फसल में काम करते समय आई बारिश के बाद की घटना।

    सादाबाद\हाथरस। मौसम खराब होने के दौरान क्षेत्र के गांव कजरौठी में आकाशीय बिजली गिरने से किसान के झुलस जाने की घटना सामने आई है। मौसम के करवट बदलने से लोग ठंडक का एहसास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश, ओलावृष्टि से किसान चिंतित दिखाई दिए।

    कजरौठी के रहने वाले निहाल सिंह पुत्र शिवराम इन दिनों के खेत में वन (कपास) की फसल कर रखी है। सोमवार की शाम वह फसल से खरपतवार निकाल रहे थे। इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि होने लगी। बारिश और ओलों से बचने के लिए निहाल सिंह खेत किनारे लगे नीम के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनके कपड़े जल गए और पीठ बुरी तरह झुलस गई। सूचना पाकर परिजन खेत पर पहुंच गए। आकाशी बिजली के प्रभाव से निहाल सिंह के कपड़े जल गए हैं और शरीर पर भी झुलस जाने के निशान हैं। उन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। आकाशीय बिजली का प्रभाव देख ग्रामीण हैरत में हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.