Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवरिया। बारात में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दूल्हे के मामा की मौत, बिना शादी के बारात वापस लौटी।

    देवरिया। देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरडीह गांव में मंगलवार की रात आई एक बरात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से दूल्हे के मामा की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बंदूक झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए बराती बिना शादी के ही वापस लौट गए। मामले में पुलिस झंगहा थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी एक व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना के जांच में जुटी है। 

    गोरखपुर जिले के उनवल नगर पंचायत निवासी लालजी निषाद के बेटे संदीप निषाद की शादी रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरडीह गांव में मदन निषाद की बहन अनुराधा से तय थी। बारात मंगलवार की रात करीब 10 बजे पहुंची। दरवाजे पर द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान बाराती पक्ष के दो लोग हर्ष फायरिंग करने लगे।बताया जा रहा है बारात में झगहा थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी एक युवक फायरिंग करने लगा। इस दौरान उसकी दो नाली बंदूक फंस गई और गोली दूल्हे के मामा बजरंगी निषाद (46वर्ष) निवासी महेशरा, गोरखपुर के पेट में लग गई। जिसको देख बारातियों में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों के दौड़ाने पर हर्ष फायरिंग करने वाला युवक बंदूक झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया। वहीं लोग आनन-फानन घायल बजरंगी निषाद को लेकर जिला अस्पताल गए।जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और तलाश शुरु कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने बंदूक बरामद कर लिया। बाराती बिना शादी किए ही वापस लौट गए। घटना से पल भर में खुशियों का माहौल गम में बदल गया। रूद्रपुर कोतवाल उमेश कुमार बाजपेई ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.