Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। नगर में जाम की समस्या से निजात हेतु चलाया गया जन-जागरुकता अभियान।

    • दुकानदारों से दुकानों के आगे वाहनों को न खड़ा करने की की गई अपील
    • दुकानों के आगे खड़ा करने वालें वाहन मालिकों से जेल के पीछे स्थित पाकिर्ंग में ही वाहन खड़ा करने की की गई अपील

    फै़याज़उद्दीन साग़री 

    शाहजहांपुर। महानगर को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित किये जाने के क्रम में नगरवासियों को बेहतर सुविधायें प्रदान किये जाने हेतु नगर में सुगम यातायात एवं नगर में होने वाली जाम की समस्या से निजात दिलायें जाने हेतु नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर के जेल रोड, सदर बाजार, बहादुरगंज में जन-जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों व आमजन से अनुरोध किया गया कि नगर निगम द्वारा संचालित जेल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल पर ही अपने-अपने वाहनों को खड़ा करें। 

    जिससे मार्गो पर जाम की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही समस्त दुकानदारों से अपील की गई कि अवैध रुप से किये गये अतिक्रमण को 03 दिवस के अन्दर स्वतः ही हटा लें, अन्यथा की स्थिति में नगर निगम प्रषासन द्वारा अभियान चलाकर अवैध रुप से कर रखे अतिक्रमण को हटा दिया जायेगा, जिसके वह स्वंय जिम्मेदार होगेें। जन-जागरुकता अभियान में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त रष्मि भारती, सहायक अभियंता निमार्ण विपुल कुमार एवं अन्य अधिकारी कमर्चारीगण तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहें।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.