सम्भल। हिंदू मुस्लिम एकता क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का फीता काट कर किया उद्घाटन।
उवैस दानिश\सम्भल। जनपद सम्भल के थाना नखासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसेरुआ में 12 वां हिंदू मुस्लिम एकता क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का उद्घाटन छात्र नेता व समाजसेवी लक्षित सिंघल ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे राजेंद्र सिंह गुर्जर व रेशु पंडित उपस्थित रहे। हर वर्ष 12 साल से कसेरुआ की सर जमी पर हिंदू-मुस्लिम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। अलग-अलग जिलों से क्रिकेट प्रेमी टूर्नामेंट मे अपनी एंट्री करके अपने गांव व जिले का नाम रोशन करते हैं।
ग्रामीण इलाकों से खेल कर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। और अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं और फिर वह जिला लेवल व मंडल स्तर पर खेल कर अपने खेल को रणजी स्तर तक लेकर जाते हैं और फिर वह अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं। हिंदू मुस्लिम एकता नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मे सभी ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहता है। अध्यक्ष मुस्तफा सैफी व उपाध्यक्ष अंसार मलिक के द्वारा पहली बार कसेरुआ की सर जमीन पर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया है। कार्य सलाहकार कार्य अध्यक्ष महकार सिंह गुर्जर व अन्य पदाधिकारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है।
इस दौरान तरुण शर्मा, मोंटी प्रधान, नदीम मलिक, अयूब मलिक, सोहित अधाना, युसुफ मलिक, आबिद मलिक, आकाश अधाना, साकिर मलिक, आजम नहीम, मलिक, फिरोज मलिक, विकास गुर्जर, शान मलिक, जाने आलम सैफी, अब्दुल सलाम, मुस्करान मलिक, अंकुश गुर्जर एवं समस्त युवा उपस्थित रहे।