सिकंदराराऊ। महाराणा प्रताप के जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है: देवेंद्र राघव
सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव अगराना में मंगलवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाराणा प्रताप पट्टिका का अनावरण मुख्य अतिथि दवा व्यवसाई देवेंद्र सिंह राघव एवं जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान ने संयुक्त रूप से किया।
देवेंद्र राघव ने कहा कि वीर शिरोमणि सम्राट महाराणा प्रताप अदम्य साहस, शौर्य, वीरता एवं स्वाभिमान के प्रतीक व राष्ट्र गौरव हैं। उन्होंने राष्ट्र के मान सम्मान एवं अस्मिता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया । वह एक वीर साहसी योद्धा थे। उनके आदर्शों का हम सब युवाओं को अनुसरण करना चाहिए। प्रत्येक देशवासी को महाराणा प्रताप के जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। वह महान देशभक्त थे।
इस मौके पर पूर्व प्रधान दीपक चौहान आयोजक कमेटी के गौरव चौहान, अभिलाष चौहान भट्ठा वाले, टीटू चौहान , विष्णु चौहान, बबलू परमार, रमन परमार, रवि राघव, भोले चौहान, सनी चौहान, संतोष परमार, ओम प्रकाश सिंह चौहान, कुमारेस चौहान, अनिल पुंडीर ,भूरे परमार, गौरेस चौहान आदि मौजूद रहे।