Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। बालू के अवैध ठिकाने पर एसडीएम का छापा, पांच ट्रैक्टर ट्रालियां सीज।

    बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा में अवैध रूप से हो रहे बालू खनन के खिलाफ एडीएम अरुण कुमार मिश्र की अगुवाई में पंहुची प्रशासनिक टीम ने सफेद बालू लदी पांच ट्रैक्टर ट्रालियों  को सीज कर दिया। एसडीएम की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध बालू व मिट्टी खनन रोकने के निर्देश के क्रम में यह कार्रवाई की गई है। 

    सरयू नदी का दियारा क्षेत्र अवैध कारोबारियों के लिए काफी सेफ जोन बन गया है। बात चाहे अवैध शराब, गांजा व पशु तस्करी की हो या फिर बालू खनन की। क्षेत्र के कठौड़ा, कुड़ियापुर, लीलकर, सिसोटार, खरीद, डुहा बिहरा से काफी सहजता से इन कामों को अंजाम दिया जा रहा है। स्थानीय पुलिस की सुस्ती का भरपूर लाभ उठाते हुए तस्कर आसानी से काले धंधे को अंजाम दे देते हैं। इधर, पिछले काफी दिनों से इलाके में अवैध रूप से सफेद बालू खनन कर माफिया सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे थे। सरकार को आर्थिक क्षति होने के साथ ही आम जनता को भी मंहगे दर पर सफेद बालू मिल पाता था। इसकी जानकारी होने पर हरकत में आए एसडीएम सिकंदरपुर ने मंगलवार की सुबह सीओ सिकंदरपुर भूषण वर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर सफेद बालू लदे 5 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया। मौके की नजाकत देख ड्राइवर व मजदूर भाग निकले। इस दौरान नायब तहसीलदार सीपी यादव भी मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.