देवबंद। आंधी-तूफान से आम की फसल को भारी नुकसान, देर रात हुई बारिश, घंटों गुल रही बिजली।
देवबंद। तेज आंधी तूफान से नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक भारी नुकसान हुआ है। खेतों में लगी मकई,आम व लीची की फसल को भारी क्षति हुई है।आंधी के कारण कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं दीवार ढ़ह गई।जबकि नगर एवं देहात क्षेत्रों में तार और खंभे टूटने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।बुधवार की रात तेज आंधी से नगर एवं देहात क्षेत्र में करीब दो से ढ़ाई घंटे तक चली धूल भरी तेज आंधी के कारण आम व लीची की फसल को भारी नुकसान हुआ है।जबकि फूस व टीन से बने कई घरों की छतें उड़ गईं।आंधी के साथ शुरु हुई बारिश की वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।आंधी तूफान से सबसे अधिक नुकसान बाग ठेकेदारों को हुआ है।
![]() |
आंधी तुफान के कारण पेड से गिरे आम |
तल्हेड़ी के बाग ठेकेदार फरागत,पहाड़पुर के ठेकेदार सलीम ने बताया कि उन्होंने तीन बाग ठेके पर लिए हैं।जिनकी देखभाल पिछले कई महीनों से कर रहे हैं।आंधी तूफान से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।कहा कि जो आम कुछ दिनों बाद 40 से 50 रुपये में बिकना था।आज उसे मंडी में कोई पांच रुपये के भाव से भी लेने को तैयार नहीं है।उन्होंने सरकार से सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।वहीं,आंधी से तल्हेड़ी,चंदेना कोली सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बाधित हुई विद्युत आपूर्ति बृहस्पतिवार की देर शाम तक भी सुचारु नहीं हो सकी थी।जबकि नगर में रात के समय बंद हुई बिजली सुबह चालू कर दी गई थी।