सम्भल। सम्भल में आठ नगर निकाय में इन प्रत्याशियों का होगा हिसाब।
उवैस दानिश\सम्भल। जनपद सम्भल में आठ नगर निकाय हैं जिसमें से तीन नगर पालिका परिषद सम्भल, चंदौसी, बहजोई व पाँच नगर पंचायत सिरसी, नरौली, गुन्नौर, बबराला, गाँव है।
जनपद सम्भल की तीनों नगर पालिका परिषद सम्भल, बहजोई, चंदौसी में 35 प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं तो वही तीनों नगर पालिका परिषद के 87 वार्डों में 461 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। शनिवार को तीनों नगर पालिका परिषद के अध्यक्षों का चुनाव हो जाएगा तो वही 87 वार्डो के 87 सदस्य चुन लिए जाएंगे यहां बताते चलें कि चंदौसी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 8 सुभाष रोड से उर्मिला निर्विरोध सदस्य पद के लिए चुन ली गई है।
सम्भल नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें से आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है तो वही आठ निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। वही नगर पालिका परिषद में 37 वार्ड हैं जिसमें 280 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं 19 प्रत्याशी पार्टी से दावेदारी पेश कर रहे हैं तो 261 प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं नगर पालिका परिषद सम्भल में सदस्य पद के लिए बहुजन समाज पार्टी ने दो प्रत्याशी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 9 प्रत्याशी, कांग्रेस ने 2 प्रत्याशी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने तीन प्रत्याशी व पीस पार्टी, आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) ने एक-एक प्रत्याशी मैदान में उतारा है।
नगर पालिका परिषद चंदौसी में अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है जिसमें बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ने एक-एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है तो वही अध्यक्ष पद के लिए 6 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पालिका परिषद चंदौसी में 25 वार्ड हैं जिसमें 87 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिसमें से भारतीय जनता पार्टी ने 22, समाजवादी पार्टी ने 14, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने चार चार उम्मीदवार तो वही एआईएमआईएम पार्टी ने दो उम्मीदवार निकाय चुनाव में उतारे हैं। नगर पालिका परिषद चंदौसी में सदस्य पद के लिए पार्टियों से 50 प्रत्याशी व निर्दलीय 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं।
नगर पालिका परिषद बहजोई में अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी ने बहजोई नगर पालिका परिषद में अपना उम्मीदवार उतारा है तो वही 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। नगर पालिका परिषद बहजोई में 25 वार्ड हैं जिसमें 94 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं 49 प्रत्याशी पार्टियों से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं 45 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं नगर पालिका परिषद बहजोई में सदस्य पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 24, बहुजन समाज पार्टी ने 11, समाजवादी पार्टी ने 11, आम आदमी पार्टी ने 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं।
जनपद सम्भल में पांच नगर पंचायत सिरसी, नरौली, गुन्नौर, बबराला, गवाँ में अध्यक्ष पद के लिए 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो वही 64 वार्ड में 309 प्रत्याशी सदस्य पद के लिए अपने दावेदारी कर रहे हैं। बात करें नगर पंचायत सिरसी की तो यहां 13 अध्यक्ष पद के दावेदार चुनाव मैदान में हैं भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, लोकदल ,समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारने के साथ ही सात निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है। नगर पंचायत सिरसी में 15 वार्ड हैं जिसमें सदस्य पद के लिए 74 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं 56 प्रत्याशी पार्टी से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं तो वही 18 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर पंचायत सिरसी में बहुजन समाज पार्टी से 14, लोकदल से 14, समाजवादी पार्टी से 12, कांग्रेस पार्टी से 11, बहुजन समाज पार्टी से 8, आम आदमी पार्टी से एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
वही नगर पंचायत नरौली से अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें से बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारा है तो वही चार निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं। नगर पंचायत नरौली में 13 वार्ड हैं जिसमें 58 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं नगर पंचायत नरौली में कांग्रेस ने अपना एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में सदस्य पद के लिए उतारा है तो वही 57 निर्दलीय प्रत्याशी सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
नगर पंचायत गुन्नौर में अध्यक्ष पद के लिए 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिसमें से तीन निर्दलीय व बहुजन समाज पार्टी आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं नगर पंचायत गुन्नौर में 14 वार्ड में 90 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं 46 प्रत्याशी पार्टी से 44 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं नगर पंचायत गुन्नौर में समाजवादी पार्टी से 13, बहुजन समाज पार्टी से 12, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस से 8-8 तथा भारतीय जनता पार्टी ने 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं।
नगर पंचायत बबराला में अध्यक्ष पद के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें से 13 निर्दलीय प्रत्याशी व आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने प्रत्याशियों पर अपना दांव लगाया है। नगर पंचायत बबराला में 12 वार्ड हैं जिसमें 53 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं यहां 44 निर्दलीय प्रत्याशी व 9 प्रत्याशी पार्टियों से सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में हैं नगर पंचायत बबराला में भारतीय जनता पार्टी ने 7 उम्मीदवार तो आम आदमी पार्टी ने 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं।
नगर पंचायत गवाँ में अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिसमें से चार निर्दलीय व भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। नगर पंचायत गवाँ में 10 वार्ड हैं जिसमें 34 प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
अब देखना होगा की तीन नगर पालिका परिषद व पांच नगर पंचायत में किसके साथ जीत का सेहरा सजता है। जनपद सम्भल में आठ नगर निकायों में 223145 मतदाताओं ने मतदान कर 53.33 प्रतिशत मतदान किया है। नगर पालिका परिषद चंदौसी में 48698 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। तो वही नगर पालिका परिषद बहजोई में 20341मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत लिखी है। नगर पालिका परिषद सम्भल में 101212 मतदाताओं ने प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटियों में बंद किया है। इसके साथ ही नगर पंचायत गुन्नौर में 11951, नगर पंचायत गवाँ में 5429, नगर पंचायत नरौली में 10724, नगर पंचायत बबराला 10273, नगर पंचायत सिरसी में 14517 मतदाताओं ने जनपद के प्रत्याशियों का भविष्य तय किया है। शनिवार को मतगणना के दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा देखना होगा किसके सर जीत का सेहरा सजता है और कौन-कौन प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में कामयाब होता है।