Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। हनुमान चालीसा पाठ के बाद विशाल भंडारा, कर्मयज्ञ संस्था ने जेठ माह के तीसरे मंगलवार को किया भव्य आयोजन।

    • रोड़वेज बस स्टैंड पर चार बजे तक चला भंडारा

    फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था कर्मयज्ञ ने जेठ के तीसरे मंगलवार को रोड़वेज बस स्टैंड परिसर में धार्मिक आयोजन किया। भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती उतारी गई। बच्चों को केला, बिस्किट का वितरण किया गया।

    इसके बाद शुरू हुआ भंडारा शाम तक चला। हजारों की संख्या में आए भक्तों ने पूड़ी, आलू-पनीर, कद्दू की सब्जी, हलवा व शीतल जल ग्रहण किया। गर्मी को देखते हुए परिसर में प्रसाद ग्रहण करने वालों के लिए कूलर व पंखों की व्यवस्था की गई थी। परिवहन निगम के  एआरएम आरएस पांडेय एवं नगर निगम का विशेष सहयोग रहा। भंडारे में डॉ. संजय पाठक, डॉ. केडी सिंह, के.के सिंह, अभिषेक खण्डेलवाल, राजकुमार सक्सेना, विवेक तुली राजा, बलराम शर्मा, अमृत लाल, सुनील गुप्ता, विक्रांत सक्सेना, नेहा सक्सेना, विकास गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, हरिओम गुप्ता, अजय शेखर द्विवेदी, रजनीश गुप्ता, अनुपम सिंह, पंकज चड्डा, अमित शर्मा, मनीष कपूर, संजय पाल, संजय श्रीवास्तव, प्रकाश गुप्ता, विवेक सहगल, गौरव अरोरा, चंद्र प्रकाश गुलाटी, मृदुल सक्सेना आदि का सहयोग रहा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.