Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। हिंदू जागरण मंच ने किया नुमाइश का विरोध।

    उवैस दानिश\सम्भल। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सरायतरीन में लगने वाली नुमाइश का विरोध करते हुए कहा कि सम्भल में नुमाइश की नई परंपरा डाली जा रही है जिस कारण हिंदू जनमानस में आक्रोश है अथवा इस नई परंपरा को रुकवाने की कार्यवाही की जाए।

    बुधवार को जनपद सम्भल की तहसील सम्भल पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सम्भल के सरायतरीन में एक माह के लिए लगने वाली नुमाइश का विरोध करते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित उनकी अनुपस्थिति में नायाब तहसीलदार मनोज कुमार को सौंपा तथा जल्द से जल्द नुमाइश के नाम पर नई परंपरा को रुकवाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि सम्भल जिसको कल्कि नगरी के नाम से जाना जाता है आज इस पवित्र नगर में नुमाइश की नई परंपरा गाड़ी जा रही है। अभी पूर्व में कुछ माह पूर्व सम्भल मुख्य चौराहे के निकट भी नुमाइश लगाई गई थी और अब पुनः सम्भल बहजोई मार्ग पर भी एक माह के लिए नुमाइश लगाई जा रही है, जो कि बिल्कुल नई परंपरा है जिसका समस्त हिंदू जनमानस विरोध कर रहा है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नई तहसील पर विरोध प्रदर्शन जताते हुए नुमाइश के नाम पर नई परंपरा को तुरंत रुकवाने की मांग की है।

    संगठन के जिला संयोजक मुकेश गोयल ने कहा कि आज हमने सम्भल में नई परंपरा के नाम पर जो नुमाइश मेला लगाया जा रहा है उसके विरोध में ज्ञापन दिया है। दो माह पूर्व भी सम्भल चौराहे के निकट नुमाइश मेला लगाया गया था अब पुनः सरायतरीन पीलाखदाना तेजराम की कोठी के पास नुमाइश मेले का आयोजन हो रहा है। सम्भल में शिक्षा व अन्य क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हो रहा है बल्कि नई परंपराएं डाली जा रही है। सम्भल में किसी भी प्रकार की नई परंपरा नहीं गडी जाए हमारी यह शासन प्रशासन से मांग है कल्कि नगरी के रूप में ही सम्भल को विकसित किया जाए। हम आज भी विरोध दर्ज करा रहे है आगे भी इसका विरोध दर्ज कराएंगे। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मुकेश गोयल आशीष विश्वास, अरविंद प्रजापति, नमन शर्मा, संजय कश्यप, रितिक शुक्ला, शोभित शास्त्री, संजय ठाकुर, हिमांशु कश्यप, विशाल, राजीव कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.