बिजनौर। इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में अच्छे अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाने वाले छात्र-छात्रा हुए सम्मानित।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
बिजनौर। बिजनौर के धामपुर में प्रियंका मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें डायरेक्टर राणा प्रियंकर सिंह, प्लानिंग कोऑर्डिनेटर अदिति सिंह व प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सम्मानित हुए छात्र-छात्राएं बेहद खुश दिखाई दिए, वहीं छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व अभिभावकों को दिया।