बाजपुर। मदर इंडिया की खुशबू ने किया टाॅप।
रिपोर्टर: आमिर हुसैन
बाजपुर। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 में मदर इंडिया पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू बंसल ने सर्वाधिक 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाॅप किया है। खुशबू बंसल क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी कलीराम बंसल की पौत्री व अधिवक्ता राजीव बंसल ‘एडवोकेट’ की सुपुत्री है।
वहीं सेंटमैरी स्कूल की मिहिका जिंदल ने 97.4 प्रतिशत, दशमेश पब्लिक स्कूल की अमृत सैनी, मदर इंडिया पब्लिक स्कूल की अवरीत व ज्ञानदीप ग्लोबल स्कूल की प्रिया चैहान ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र, विद्यालय, गुरूजनों व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। ‘सत्य का पुजारी’ परिवार मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।