Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सासनी। पर्यवेक्षक ने किया पोलिंग बूथ का निरीक्षण।

    सासनी। नगर निकाय चुनाव का मतदान दिनांक 11 मई को होना है, इसके लिए जहां प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार में जुटे हैं वहीं प्रशासनिक अफसर भी पूरी तैयारी के साथ मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए पूरी तहर कमर कस मुस्तैद हैं। मतदान के दौरान मतदाताओं और मतदान कर्मियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पर्यवेक्षक्षक श्रीस चंद ने सासनी में मतदान बूथों का निरीक्षण किया। जिसमें पाई गई खामियों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए खामियों को दूर करने हेतु संबधित अफसरों को दिशा निर्देश दिए।

    सोमवार को निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक ने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल, लाइट, रेंप व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने हेतु संबधित अफसरों को दिशा निर्देश दिए। वहीं मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा हेतु पुलिस आरएएफ आदि जवानो की तैनाती हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होेंने मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान पर्यवेक्षक के साथ एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे, तहसीलदार नीरज वाष्र्णेय, नायब तहसीलदार लियाकत अली, एसएचओ केशवदत्त शर्मा, कस्बा इंचार्ज एसआई राजेश यादव आदि मौजूद थे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.