Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सीतापुर। मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी:- नरेश कुमार ज़िला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी

    • परीक्षाएं शांति पूर्ण एवम नक़ल विहीन होनी चाहिए:_ नगर मैजिस्ट्रेट  

    शरद कपूर\सीतापुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा 2023 का आरम्भ 17मई से हो रहा है यह परीक्षाएं 17 मई से शुरू होकर 24मई तक  चलेंगी जिसमे सेकंडरी जो हाई स्कूल के समकक्ष है तथा सीनियर सेकेंडरी जो इंटर मीडिएट के समकक्ष हैं तथा कामिल वा फाज़िल की परीक्षा जनपद के 23 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी जिसमें प्रथम पाली में 4330 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 2495 परीक्षार्थी कुल 6825 छात्र छात्राएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे यह बात ज़िला अधिकारी सीतापुर कार्यालय कलेक्ट्रेट के मीटिंग हाल में जनपद के सभी केंद्र व्यवस्थापकों को संबोधित करते हुए ज़िला अल्पसंख्क कल्याण अधिकारी नरेश कुमार ने  बताया इसी अवसर पर नगर मैजिस्ट्रेट सीतापुर ने कहा कि परीक्षाएं सी सी टी वी कैमरो की निगरानी में पूर्ण तया नक़ल विहीन एवम शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएं किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

    नगर मैजिस्ट्रेट ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र पर एक एक स्टेटिक मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है ताकि उनकी भी पूरी जिम्मेदारी रहे कि परीक्षाएं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो रही हैं।जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार एवम जिला वरिष्ठ वक्फ निरीक्षक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से बैठकों संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के सभी केंद्रों पर वहां के प्रिंसिपल को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है तथा अन्य सहायता प्राप्त तथा बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को सहायक केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है तथा सभी केंद्र व्यवस्थापकों की डिमांड के अनुसार ही उनके केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति भी की गई है तथा क्षेत्रीय खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सेक्टर मैजिस्ट्रेट तथा समाज कल्याण अधिकारी एवम पिछड़ा वर्ग अधिकारी आदि को जोनल मैजिस्ट्रेट बनाया गया है। 

    ताकि वो परीक्षाओं पर नज़र रख सकें , इसी के साथ बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय से वार्ता कर ली गई है जिससे हर एक परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल भी रहे। बैठक को सफल बनाने में सहयोग करने वालों में कंप्यूटर सहायक शानू, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कय्यूम,निगम,नदीम अहमद आदि  प्रमुख हैं इस अवसर पर जनपद के सभी केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित थे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.