Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर विकास से संबंधित योजनाओं की दी जानकारी।

    • बिना भेदभाव क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्य ममता त्यागी

     देवबंद। ब्लॉक प्रमुख ममता त्यागी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक में विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बिना भेदभाव क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास से संबंधितक सुझाव भी मांगे।

    शनिवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में ब्लॉक प्रमुख ममता त्यागी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र पंचायत में कई स्थानों पर कार्य चल रहा है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास के मुद्दे पर चर्चा करते हुए अनुरोध किया कि वह अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यों का विवरण खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दें।ताकि वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्य योजना में इन्हें शामिल कराया जा सके।इस दौरान बीडीओ आजम अली ने भी विचार रखे।इसमें सहायक विकास अधिकारी उपेंद्र कुमार,प्रधान संघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार,धीरज शर्मा, बालेश कुमार,अंकित कुमार, सुजीत कुमार वर्मा,प्रमोद प्रधान रणखंडी,अनिल प्रधान रास्तम,देवेंद्र प्रधान भायला आदि मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.