सुल्तानपुर। विधायक की दरियादिली, मेरिट में स्थान पाने वाली छात्रा को दिया एक माह का वेतन।
- मेधावी छात्रा को पुरस्कार स्वरूप एक लाख 25 हजार का चेक किया भेंट, छात्रा को जिले में पहला प्रदेश में मिला था तीसरा स्थान
सुल्तानपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान पाने वाली छात्रा श्रेयशी सिंह को स्थानीय विधायक ने अपने एक महीने का पूर्ण वेतन पुरस्कार स्वरूप दिया है। विधायक ने 1 लाख 25 हजार रुपए का चेक छात्रा को भेंट किया। सदर विधानसभा अंतर्गत जयसिंहपुर ब्लॉक के राज माण्टेसरी इंटर कॉलेज सेमरी में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई छात्रा श्रेयशी सिंह को 586 अंक मिले थे। उसका अंक प्रतिशत 97.67 था। प्रदेश में जहां उसे तृतीय स्थान मिला था वही गृह जनपद में उसका प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। विधायक ने कहा कि अगर आगे भी हमारे विधानसभा क्षेत्र का कोई भी बच्चा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करता है तो मैं अपने वेतन से हमेशा पुरस्कृत करता रहूंगा। उन्होंने कहा बिटिया श्रेयशी सिंह को शिक्षा के क्षेत्र मे हर सम्भव आगे भी मदद जारी रहेगी।
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विधार्थी जीवन में कठिन परिश्रम के बल पर उच्च पद तथा विद्वता हासिल कर राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेने की अपील की। गौरतलब है, कि श्रेयशी के पिता पड़ोस के अंबेडकरनगर जिले में बनगांव भीटी के निवासी हैं। वे अभय नारायण सिंह जूनियर हाईस्कूल चंदापुर भीटी अंबेडकर नगर में शिक्षक हैं। माता सोनी सिंह गृहिणी है। श्रेयशी दो भाई बहन में बड़ी है। अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और परिवार को देते हुए श्रेयशी ने बताया कि बिना कोचिंग व ट्यूशन के उसने यह अंक हासिल किए हैं।