Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सुलतानपुर। महाराणा प्रताप जयंती पर संगोष्ठी, प्रखर राष्ट्रवाद स्थापित करने वाले पहले राजा थे राणा प्रताप' :- प्रोफेसर एम पी सिंह

    सुलतानपुर। 'महाराणा प्रताप राजतंत्र के दौर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गये राजा थे। वह आधुनिक युग में प्रखर राष्ट्रवाद स्थापित करने वाले पहले राजा थे। इतिहास में राणा प्रताप से जुड़ी घटनाओं पर अनेक मतभेद हैं। ' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम पी सिंह ने कहीं। वह महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे। 

    उन्होंने कहा कि इतिहास को कहानी मानकर नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है। राजा के रूप में महाराणा प्रताप ने साहित्य,कला , संस्कृति और पर्यावरण को संरक्षित व संवर्धित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विषय प्रवर्तन करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर यह महाविद्यालय खड़ा हुआ है। हर व्यक्ति को अपना इतिहास जानना चाहिए।अपने अतीत को जानकर ही प्रगति पथ पर बढ़ सकते हैं। अध्यक्षता प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ सिंह व संचालन डॉ.प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक , विद्यार्थी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.