लक्सर। मकान पर गिरी आकाशीय बिजली।
रिपोर्ट- फिरोज अहमद
लक्सर। लक्सर के कंकर खाता गांव में एक मकान के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली,आकाशीय बिजली गिरने से मकान की बिजली पानी की फिटिंग सब हुई खराब वही मकान के अंदर रखा सारा सामान भी बिखर गया गनीमत ये रहीं की इस दौरान कोई जनहानि नही हुई बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि घर के सभी लोग डर गए वही एक युवती भी बिजली की गड़गड़ाहट से बेहोश हो गई।
मकान मालिक संतराम ने बताया कि वह अपने घर मे बैठे परिवार के साथ खाना खा रहे थे कि अचानक गड़गड़ाहट के साथ अकाशीय बिजली उनके मकान की छत पर गिर गई जिसमें छत के नीचे का छोटा सा हिस्सा टूटकर उनके बेटे की गर्दन पर जा लगा जिससे वह घायल हो गया उन्होंने बताया दौरान उसकी बेटी सोनम भी बिजली की आवाज से बेहोश हो गई और घर में लगे बिजली के सभी उपकरण खराब हो गए और घर का सारा सामान भी बिखर गया जिससे उन्हें काफी नुकसान है।