Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। निकाय चुनाव में भगवान श्री हनुमान मांगेंगे BJP के लिए वोट।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी

    उत्तर प्रदेश के बलिया में निकाय चुनाव में भगवान श्री हनुमान मांगेंगे BJP के लिए वोट। भगवान को भी राजनैतिक पार्टियों में बांटने की कोशिश। BJP कार्यकर्ता को भगवान हनुमान बनाकर BJP झंडे को बनाया भगवान का लंगोटा हाथों में पार्टी का झण्डा और गदा लेकर लहराता रहा पार्टी कार्यकर्ता। बीजेपी के पार्टी कार्यालय पर अचार संघीता की उड़ाई गई धज्जियां। तमाम बीजेपी के बड़े नेता रहे मौजूद।

    लाइव तस्वीर पार्टी कार्यालय की

    भगवान श्री हनुमान के रूप में रंगा यह युवक की तस्वीरे बीजेपी पार्टी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन की है । जहाँ bjp का कार्यकर्ता हु ब हु श्री भगवान हनुमान  बनकर एक हाथ मे गदा,दूसरे हाथ मे बीजेपी पार्टी का झंडा,और बीजेपी के बैनर का लंगोटा बनाकर पार्टी का झंडा लहराता  नजर आ रहा है और उस वक्त भाजपा के सभी बड़े नेता तमाशाबीन बन सब देखते रहे ।अचार संघीता की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई। अब तक तो भगवान राम के नाम पर वोट मांगने के आरोप लगाती रही है पार्टियां मगर आज राम के भक्त हनुमान जी को ही रंग दिया चुनावी रंग में अब राम की जगह हनुमान मांगेंगे bjp के  प्रत्यासी  मिठाई लाल भारती के  वोट।  

    पार्टी कार्यालय का विडियो

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.