कानपुर। पूर्व नगर उपाध्यक्ष ने अखिलेश यादव को 51 किलो की माला पहना कर किया स्वागत।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। निकाय नगर निगम चुनाव को लेकर कानपुर की धरती पर मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपाई के रोड शो में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वंदना बाजपाई मेयर प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया एवं शहर में भ्रमण किया रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री धनकुट्टी चौराहे पर स्थित छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम मिश्रा की प्रतिमा के समक्ष समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने अखिलेश यादव का 51 किलो की माला पहनाकर और महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया।