देवबंद। पहली बार कराई गई देवबंद में नीट की परीक्षा, सहारनपुर सहित दूसरें जनपदो के 480 बच्चों ने दी परीक्षा।
देवबंद। ऐसा पहला अवसर है कि देवबंद में नीट परीक्षा सेंटर लगा।जिसमें सहारनपुर सहित विभिन्न जनपदों के लगभग 480 विद्यार्थियों ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा दी।सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था।जिसमें विद्यार्थियों ने दो आब्जर्वर सहित स्कूल के प्रधानाचार्य रुपेश सैनी की देखरेख में नीट की परीक्षा दी।
![]() |
नीट परीक्षा को लेकर स्कूल के बाहर खडे छात्र-छात्राऐं |
परीक्षा शुरु होने से आधा घंटा पहले सभी परीक्षार्थियों की बारीकी से तलाशी लेने के बाद उन्हें सेंटर में प्रवेश दिया गया।रुपेश सैनी ने बताया कि परीक्षार्थियों को उन्हीं कक्षाओं में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे।साढ़े पांच बजे परीक्षा संपन्न हुई।रुपेश सैनी ने बताया कि परीक्षा नकल विहीन कराई गई।दो आब्जर्वर परीक्षा की निगरानी कर रहे थे।