कानपुर। वार्ड 36 पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
- जनसभा में उपस्थित हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव राजाराम पाल
कानपुर। समाजवादी पार्टी वार्ड 36 पार्षद प्रत्याशी राना खान पति अब्दुल समी शाह के नेतृत्व में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया! सभा में राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद, लोकसभा प्रभारी राजाराम पाल उपस्थित हुए! फूल मालाओं से स्वागत किया गया! राजाराम पाल ने कहा कि रिश्ते नाते भूल कर फिरका परस्त ताकतों को खत्म करने का समय आ गया है समाजवादी के पार्षद प्रत्याशी एवं मेयर प्रत्याशी को भारी मतों के साथ पूरी बहुमत से विजय बनाएं पिछले समय का उदाहरण देते हुए कहा कि जब नगर निगम बाबू पुरवा के अंदर बस्ती गिराने आया था तो कोई नेता नहीं केवल राजाराम पाल ही नजर आया था लोग भूल जाते हैं पुराना समय।
इसलिए अपील करता हूं पार्षद प्रत्याशी राना खान पति अब्दुल समी शाह एवं मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपाई को जीताकर नगर निगम भेजें!वाहन जुलूस निकालकर बाबू पुरवा स्थित नमक वाला हाता, अजीतगंज कॉलोनी, बगाही, इत्यादि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया पार्षद प्रत्याशी वार्ड 36 ने कहा कि जलभराव, बरसात के पानी में क्षेत्र डूब जाता है, क्षेत्र में हो रही समस्याओं को ठीक करके जनता का दिल जीतना है, बच्चों के लिए स्कूल खोलेंगे गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्राप्त हो सके पार्षद प्रत्याशी पति समी शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हमारी मदद करें मैंने अपना जीवन पार्टी को 35 वर्ष दिया है मेरे पिता ने बच्चों को शिक्षा देने का काम किया और कुछ वर्ष मैंने भी बच्चों को शिक्षा दी है! मेयर के लिए वंदना बाजपाई को वोट देकर नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करें! जनसंपर्क के दौरान मीना देवी रि मुन्नी मंजू खुशबू मोनिका सुंदरा प्रेम अमिता शीला हिना खान यामिनी हसन शिवानी इखलाक मिर्जा मोहम्मद ताहिर रोशन अंसारी इम्तियाज मीनू नियाज उस्मानी इत्यादि लोग मौजूद रहे !