Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज में 30 मई को लगेगा रोजगार मेला : पीयूष चौहान

    गाजियाबाद। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर करियर सर्विस, रोजगार एवं श्रम मंत्रालय तथा जीवितम के सहयोग से 30 मई को एमएमएच कॉलेज में मॉडल कैरियर सेंटर में रोजगार मेला लग रहा है। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर करियर सर्विस की निदेशक एम लता गौतम ने बताया कि के रोजगार मेले में बीस प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी। छात्र-छात्राओं के लिए पूर्णकालिक, अंशकालिक और अनुबंध आधारित जॉब्स उपलब्ध रहेंगे। प्राचार्य प्रो.पीयूष चौहान ने बताया कि यह मेला वर्तमान और पूर्व छात्र-छात्राओं के लिए सुअवसर है। महाविद्यालय की हीरक जयंती वर्ष में मेला रोजगार की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

    प्राचार्य प्रो.पीयूष चौहान ने मॉडल कैरियर सेंटर के यंग प्रोफेशनल अजय गौतम, जीवितम प्रतिनिधि निशांत और कौशल विकास प्रकोष्ठ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप महाविद्यालय में उद्योग अकादमी एकीकरण और कौशल विकास प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यह रोजगार मेला छात्र-छात्राओं के रोजगार के लिए समेकित प्रयास है। प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो.प्रकाश चौधरी ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया है। युवाओं की सुविधा के लिए 25 मई को साक्षात्कार कैसे दे और रेज्यूमे/बायोडाटा कैसे बनाएं पर कार्यशाला भी होगी। बैठक में प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो.प्रकाश चौधरी, सदस्य प्रो.जमुना प्रसाद, प्रो.सीमा कोहली, प्रो.रोजी मिश्र एवं छात्र सदस्य रवि वर्मा और अभय कुमार उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.