गाजीपुर। जनपद की 3 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों के लिये मतगणना का काम शुरू।
महताब आलम\गाजीपुर। जनपद की 3 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों के लिये मतगणना का काम शुरू हो चुका है।जनपद में कुल 58 टेबल पर मतगणना चल रही है।मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम आर्यका अखौरी ने कहा की 3 नगर पालिका गाजीपुर, मुहम्मदाबाद और जमानियां और 5 नगर पंचायतों के लिये मतगणना चल रही है।
मतगणना के लिये तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है और जिन एजेंट के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज था उनको मतगणना के काम से हटा दिया गया है।कोई भी ऐसा व्यक्ति एजेंट नही है जो किसी लाभ के पद पर हो।मतगणना कई चक्रों में होनी है।जहां पर कम चक्र हैं वहां जल्दी परिणाम आ जायेंगे और जहां ज्यादा चक्र हैं वहां परिणाम आने में देर होगी फिर भी शाम तक सभी परिणाम आ जायेंगे।