देवबंद। मुस्लिम फंड ट्रस्ट द्वारा आयोजित 29वें तीन दिवसीय हज ट्रेनिंग कैंप का किया गया आयोजन।
कैंप में मौलाना सुफियान कासमी ने हज के सफर के बारे में दी जानकारी
देवबंद। मुस्लिम फंड ट्रस्ट द्वारा आयोजित 29वें तीन दिवसीय हज ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद सुफियान कासमी ने द्वारा किया गया।इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद सुफियान कासमी ने सभी को हज के सफर की मुबारकबाद देते हुए हज के सफर पर प्रकाश डाला और कहा अमल का दारोमदार नीयत पर है इसलिए अपने नियमों को दुरुस्त करें और दिखावे के लिए कोई काम ना करें।उन्होंने कहा कि हज पर जाने से पहले उसके मकसद को समझना और सीखना बहुत जरूरी है क्योंकि यह सफर तमाम यात्राओं से अफजल है।दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए शूरा के सदस्य मौलाना सैयद अंजर हुसैन मियां ने कैंप में शामिल सभी हज पर जाने वाली महिलाओं और पुरुषों से खिताब करते हुए कहा कि हज के दौरान सभी अरकान को सही ढंग से अदा करें।
![]() |
हज कैंप का उदघाटन करते मौलाना सुफियान कासमी |
इस दौरान मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी ने बताया कि मुस्लिम फंड ट्रस्ट की ओर से पिछले 30 सालों से हज ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है।संस्था के महाप्रबंधक स्वर्गीय हसीब सिद्दीकी द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी,जो लगातार 30 सालों से मुस्लिम फंड की ओर से आयोजित किया जा रहा है।डॉ.नवाज देवबंदी,डॉ.मोहम्मद आजम और मौलान दिलशाद कासमी ने हाजियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से हज और उमरे की जानकारी देते हुए उन्हें बारीकियां समझाई वहीं महिलाओं को भी महिलाओं द्वारा हज की जानकारी दी गई।कैप में बड़ी संख्या में इस साल हज पर जाने वाले आसपास के पुरुष और महिलाएं शामिल हुई।इस अवसर पर डॉ एस एस अजीज,इकबाल अहमद एडवोकेट,मोहम्मद अनस सिद्दीकी,डॉक्टर मोहम्मद अयाज सिद्दीकी,उमैर अहमद उस्मानी,तहसीन खां एडवोकेट,साजिद हसन, अदील सिद्दीकी,फहीम सिद्दीकी,फैजी सिद्दीकी, डॉक्टर शहजाद अंजुम, असरार अहमद और नजम उस्मानी,आदि मौजूद रहे।