Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मसूरी। भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय का दावा, 2024 में 400 से अधिक सीट जीतकर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी सरकार।

    रिपोर्टर सुनील सोनकर

    मसूरी। मसूरी में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे टिहरी  के भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है कि उत्तराखंड का जितना वार्षिक बजट है उससे ज्यादा आर्थिक संसाधन टिहरी जनपद जुटा सकता है। उन्होंने कहा कि जब देहरादून से टिहरी के लिए टनल का निर्माण हो जाएगा और उनकी कोशिश है कि मलेथा से मरोड़ा को चारधाम से जोड दिया जाए इसके लिये एक कनेक्टिविटी का भी निर्माण कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि टिहरी के विकास को लेकर 2 हजार करोड़ की योजना बनाई जा रही है जिससे कोटी कॉलोनी से नई टिहरी तक रोपवे बनाने की योजना बनाई जा रही रही है व उसके साथ अलग-अलग क्षेत्रों में शिक्षा पर्यटन सडक निर्माण की दृष्टि से प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे है और उनको पूरा भरोसा है कि जल्द इस योजना स्वीकृत होगी और टिहरी विधानसभा क साथ प्रदेष का विकास हो पायेगा।  

     किशोर उपाध्याय, भाजपा विधायक टिहरी 

    उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना है आलोचना अगर सकारात्मक हो तो अच्छी होती है उन्होंने कहा कि जिस तरीके की कठिन परिस्थितियों में चार धाम यात्रा को शुरू किया गया और हेमकुंड साहिब में तो लगातार बर्फबारी हो से दिक्कत आ रही है ऐसे में हत सब लोगों का तो चार धाम यात्रा को चलाने में अपना योगदान दे रहे लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिये।  उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के पास हनुमान जैसी ताकत है तो उन सब को चार धाम यात्रा के  काम पर लगा दिया जाना चाहिए इससे उनके दो पारितोषिक दिया जाना चाहिये।

    उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है और इस बार नगर निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की तरह सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर काम शुरू कर दिया है और उनको नहीं लगता है कि 2024 में उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सामने कोई चुनौती है। कर्नाटक चुनाव में मिली हार को लेकर भारतीय जनता पार्टी समीक्षा कर रही है हार के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है परंतु इसका असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटें जीत कर एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाएगी।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.