सम्भल। 2000 के नोट बदलने के लिए बैंकों में नहीं है भीड़।
उवैस दानिश\सम्भल। आरीबीआई की दो हजार की नोटबंदी का कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है इक्का दुक्का लोग ही बैंक में नोट बदलने पहुंच रहे हैं आम आदमी पर दो हजार का नोट नजर नहीं आ रहा है इस बार न बैंकों में लाइन लगी है और न भीड़ है आम दिनों की तरह बैंकों में काम हो रहा है।
बैंकों में जहां एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जो दो हजार का नोट बदलने आया हो। पीएनबी की बबराला शाखा में सुबह से कोई भी ग्राहक नोट बदलने या जमा करने नहीं पहुंचा है वहीं यहीं की एसबीआई में कुछ ग्राहकों ने नोट जमा किए हैं। वहीं गुन्नौर एसबीआई के मैनेजर ने बताया कि 60-70 लाख के नोट अब तक जमा हुए हैं। पूरे मामले का सबसे बड़ा पहलू ये है कि किसी बैंक में न नोट बदलने का लाइन है न ही कोई अतिरिक्त काउंटर बनाया गया है आम दिनों की तरह लोग अपने काम को बैंक में आ रहे हैं तथा ये पुरानी नोटबंदी से अलग नोटबंदी है जिसक आम आदमी पर कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है।
बैंक मैनेजर ने बताया कि जिसका रोज काम होता है किसी का काम हो रहा है कल बीस लाख रुपए जमा हुए थे आज भी अभी तक पांच लाख रुपये जमा हो चुके हैं नोट एक्सचेंज करने वाले अभी नहीं आए हैं। शाखा में कोई भीड़ भाड़ नहीं है अगर शाखा में भीड़ भाड़ होती है तो एक्स्ट्रा कुंटल लगाए जाएंगे। आरबीआई के ऐलान के बाद दो हज़ार के लगभग 60 लाख के नोट जमा हो चुके हैं।
बैंक में आए ग्राहकों ने बताया कि हम बैंक में दो हज़ार के नोट बदलने नहीं आए हैं बल्कि अपने पैसे निकालने आए हैं क्योंकि हमारे पास 2000 के नोट नही है। बैंक ग्राहक राजकुमार ने बताया कि हम बैंक शाखा में पैसे जमा करने आए हैं वह भी हमारे पास 500-500 के नोट हैं।
बैंक मैनेजर