बलिया। चितबड़ागांव की मतगणना में हंगामा, 2 सील पेटी सारे मत गायब, 2 पेटियों की सील भी मिला टूटा हुआ।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। चितबड़ागांव नगर पंचायत की मतगणना में उस समय हुआ हंगामा ज़ब एक सील पेटी से सारे मत गायब पाये गये। पेटी खुलने के बाद सारे प्रत्याशियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते ही पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
हंगामा के बाद भाजपा को छोड़कर अधिकतर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मतगणना का विरोध करते हुए बाहर चले गये। इनका कहना था कि ज़ब भाजपा प्रत्याशी को जिताने पर प्रशासन आमादा है तो हम लोगों का यहां रुकने का कोई मतलब नही है।
वहीं जिलाअधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है चितबड़ागांव गांव नगर पंचायत की मतगणना चल रही थी, निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीविल परिसर के अंदर पेटियां सारी रखी थी गलती से वह जिसमें मत होना चाहिए था उसके अलावा गई थी जिससे लोगों को गलतफहमी हो गई। लोगों ने समझा क्या हो गया इसमें सारे मत पत्र थे वह मत पेटी हमारे अपर जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी जाके स्वयं ले आए बाकी सारे एजेंट सहमत हैं। उसके अनापत्ति देने के बाद काउंटिंग चल रही है। जब लाठीचार्ज के बारे में पूछा गया तो हुआ श्री रविंद्र ने कहा बातचीत के दौरान थोड़ी भगदड़ मचती है ऐसी कोई बात नहीं है।
रवींद्र कुमार डी.एम बलिया