Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। दूसरी बार मेयर बनी प्रमिला पांडे, 177846 वोटो से जीती।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    • बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडे को 440353
    • सपा की वंदना बाजपेई को 262507
    • कांग्रेस की आशनी अवस्थी को90480 
    • बसपा की अर्चना निषाद को 52143 वोट मिले हैं।

    कानपुर। उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की मतगणना कानपुर की कडी़ सुरक्षा व्वयस्था मे सम्पन्न हुयी लंबे समय का इंजतार करने के बाद बीजेपी ने जीत दर्ज की कानपुर मे भाजपा से महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय को भारी बहुमत मिला है जो कि एक लाख वोटो से आगे है और वो एक बार फिर से कानपुर की मेयर बनने ज रही है मीडिया से बातचीत करते हुए। 

    उन्होंने बताया कि ये शहरवासियों का प्यार है जिन्होंने मुझे ढूर सारा प्यार दिया साथ ही प्रमिला ने विधानसभा अध्यक्ष सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा कि 5 साल मैंने जो कार्य दिए थे यह उसका परिणाम है , मैं पूर्व में बचे कार्यों को आगे कराऊगीं और कानपुर नगर को नगर निगम की सभी सुविधाओं को पूर्ण कर करआऊंगी।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.