बलिया। यूपीएससी में 16वीं रैंक प्राप्त कर शिशिर सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान।
बलिया। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे मंगलवार को जारी होते ही खुशी की लहर दौड़ गपी। यूपीएससी परीक्षा में जिले के शिशिर कुमार सिंह ने 16वीं रैंक हासिल की है। उन्हें यह सफलता चौथे प्रयास में हासिल की है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस यूनिवर्सिटी, धनबाद (झारखंड) से ग्रेजुएशन (बीटेक) करने वाले शिशिर सिंह का ऑप्शनल सब्जेट गणित रहा। शिशिर को फोटोग्राफी, ड्रामा सीरीज देखने और क्रांतिकारी शैली की हिंदी कविताएं पढ़ने का शौक है। बेटे की कामयाबी से माता-पिता बेहद खुश हैं।
शिशिर के पिता ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही शिक्षा को लेकर गंभीर था। शिशिर की प्रारंभिक शिक्षा बलिया में हुई। आईआईटी करने के बाद शिशिर बेंगलुरु में नौकरी करने लगे। नौकरी के दौरान 2016 में शिशिर और उनके तीन दोस्तों ने तय किया कि उन्हें यूपीएससी क्वालीफाई करना है। यूपी पीसीएस 2020 में शिशिर को पहली कामयाबी मिली। बतौर एसडीएम शिशिर वाराणसी सदर में तैनात हैं। वहीं यूपीएससी 2022 का रिजल्ट आने के बाद शिशिर के परिवार में तब खुशी का ठिकाना ना रहा, जब पता चला कि शिशिर को 16वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं, शिशिर की मां का कहना है कि शिशिर के अंदर शिक्षा को लेकर बड़ा उत्साह था। वह जिस सपने को शिशिर देखता है, उसके पीछे मेहनत भी करता है। उसकी कामयाबी का राज उसकी मेहनत है।